Site icon Bloggistan

Realme का GT Neo 5 धाकड़ फोन हुआ लॉन्च,मात्र 10 मिनट हो जाएगा फुल चार्ज,पढ़ें डिटेल

Realme GT Neo 5

image credit(Google)

Realme ने आखिर काफी लंबे इन्तजार के बाद अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.फिलहाल कंपनी ने इसको होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है. बहुत जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की खास बात यह है कि फोन को 240W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है. यह पहला ऐसा फोन है जो इस तरह की चार्जिंग क्षमता के साथ लाया गया है. आइए,अब आपको फोन के सभी धांसू फीचर्स और कीमत के बारे बताते हैं.

image credit(Google)

Specification

Realme GT Neo 5 फोन के 240W फास्ट चार्जिंग फोन को दो स्टोरेज में लाया गया है. जिसको16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ करीब 39,000 रुपये का रखा गया है। जबकि 16GB रैम + 1TB स्टोरेज का करीब 42,600 रुपये मैं मिलेगा ।फोन की प्री-बुकिंग 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है,इसके अलावा फोन की सेल चीन में 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने इस स्मार्टफोन में मिलने वाले 240W चार्जिंग सपोर्ट को टीज करते हुए बताया है कि यूजर्स मात्र 30 सेकंड की चार्जिंग से इस स्मार्टफोन में टीवी सीरीज का एक घंटे लंबा एपिसोड देख सकते हैं. आपको बता दें कि Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन 2022 में लॉन्च किए गए Realme GT Neo 3 5G का अपग्रेड वर्जन है.

Realme के सीनियर अधिकारी Xu Qi Chase के अनुसार Relame GT Neo 5 240W चार्जिंग सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन इस समय मार्केट में बिकने वाला सबसे फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन होगा.

उन्होंने यह भी बताया है कि यूजर्स 10 मिनट से भी कम समय की चार्जिंग के साथ GT Neo 5 को 5 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. Gizmochina के अनुसार, इस जबरदस्त चार्जिंग स्पीड को हासिल करने के लिए, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पहली बार कस्टम मेड 12A चार्जिंग केबल को पेश किया, जो इंडस्ट्री में 21AWG×4 की सबसे ज्यादा क्षमता है. इस केबल को एक कस्टम 240W डुअल GaN मिनी चार्जर के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 2.34W/CC की उच्चतम पावर डेंसिटी है.

Realme GT Neo 5 Price

Realme कंपनी ने Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज और दो बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग और 240W चार्जिंग की तकनीक उपयोग की गई है. कीमत की बात करें तो 150W चार्जिंग वाला बेस मॉडल 8GB रैम + 256GB स्टोरज बाला करीब लगभग 30,500 रुपये का है. जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज करीब 32,900 रुपये का होगा । फोन का टॉप ऑप्शन 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ करीब 35,300 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Instagram: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर कैसे कमा सकते हैं आप मोटा पैसा, जानें तरीका

Exit mobile version