Realme Narzo 60 5G: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी जल्द ही नार्जो सीरीज के तहत एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. हाल ही कंपनी के द्वारा इस अपकमिंग का फोन का टीजर जारी किया गया है. जिसमें Realme Narzo 60 5G की पहली झलक देखने को मिली है. साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं तो चलिए फिर जानते हैं.
Realme Narzo 60 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
Inspired by the wonder of the cosmos, combined with the power of next-gen taking #Missionnarzo to new heights.
— realme narzo India (@realmenarzoIN) June 23, 2023
Are you ready for the future of #realmenarzo with @amazonIN?
Stay Tuned: https://t.co/p3S6CvsGUg pic.twitter.com/nzzEmZMBQ0
रियलमी के इस अपकमिंग फोन में लैदर फिनिश के साथ बैक पैनल दिया जाएगा. इसमें कंपनी राउंड कैमरा मॉड्यूल ऑफर करेगी. टीज से पता चलता है इसके नीचे वाले साइड में नार्जो की बैजिंग दी गई है. फोन 100 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे साथ आएगा. डिस्प्ले से संबधित जो जानकारी मिली है उसके आधार पर इसमें कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया जा सकता है जो मल्टी टास्किंग के लिए परफेक्ट माना जाता है. अनुमानित तौर पर इसमें 8 जीबी रैम दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Gaming Laptop: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया बजट लैपटॉप, दिया गया है दमदार प्रोसेसर
संभावित फीचर्स की डिटेल
इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन को पिछले दिनों ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन में देखा गया था. फिलहाल रियलमी इंडिया की तरफ से किए ट्वीट में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च की भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. खबर है जल्द ही कंपनी इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल सामने रखेगी.
कीमत
इसकी कीमतों के बारे में भी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि जानकार मान रहे हैं ये फोन मिड रेंज में मार्केट में दस्तक दे सकता है. देखने वाली बात होगी कंपनी इसे किस प्राइस रेंज में लॉन्च करेगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल