अगर आप किफायती रेंज में कोई फोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए Realme C55 Rainforest बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. कुछ समय पहले रियलमी के इस फोन को मार्केट में पेश किया गया था, इसके कई कलर वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. इस लेख में हम आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं.
Realme C55 Rainforest स्पेसिफिकेशन
Realme C55 Rainforest स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान की गई है. जो 1080×2400 रेजोल्यूशन और 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ पेश की जाती है. इसमें 180 हर्टज के टच सेंपलिंग के साथ में आता है. ब्राइटनेस इसकी 680 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से संचालित है. फोन में 8 जीबी रैम LPDDR4X दी गई है. वहीं इसमें 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
बता दें इस फोन को 256 जीबी स्टोरेज के साथ इंडोनेशिया में पेश किया गया है. फोन मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी, डाटा उपयोग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेट-अप दिया गया है. जिसका प्राथमिक कैमरा 64 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है. सेल्फी कैमरा इसमें 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.
बैटरी
रियलमी के द्वारा पेश किए जाने वाले इस फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलता है. कनेक्टिविटी के तौर पर 4 जी नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस की सुविधा दी गई है. इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा गदर मचाने वाला Nothing Phone(2) स्मार्टफोन, देखें सब डिटेल
कीमत
फोन तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया जाता है. पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है. 6 जीबी रैम 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल