Realme 11 Pro series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme 11 सीरीज के अंतर्गत Realme 11 Pro,Realme 11 Pro+ 5G, को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन को 7050 प्रोसेसर, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB रैम और 100 W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया है.बता दें हाल ही में इसके प्रचार के लिए Realme में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पार्टनरशिप से की है.चलिए आपको Realme 11 Pro और realme 11 Pro+ के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Realme 11 Pro स्पेसिफिकेशन
Realme 11 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा.
रैम और प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर उपलब्ध है. स्मार्टफोन 8GB और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज में पेश किया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 प्रो में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.
कीमत
Realme 11 Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. स्मार्टफोन 15 जून दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Realme 11 Pro+
स्पेसिफिकेशन
Realme 11 Pro+ में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.70 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा.फोन में कवर्ड रियर फ्रेम दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है. यह 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.Realme 11 Pro+ इस स्मार्टफोन में भी 7050 मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा
Realme 11 Pro+ में कैमरे की बात करें तो इसमें में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कीमत
वही स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी जिसे 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा.Realme 11 Pro+ की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹27,999 है. स्मार्टफोन को 16 जून दोपहर 12:00 बजे से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल