Poco जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 5G लॉन्च करने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि कम्पनी ये स्मार्टफोन 9 मई को भारतीय बाजार में पेश करेगी. Poco F5 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर 23013PC75I के साथ आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और कीमत की डिटेल.
संभावित फीचर्स
टिप्स्टर योगेश बराड़ के अनुसार Poco F5 5G में 6.67 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलेगा. Poco F5 5G फोन में 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है और ये फोन स्नैपड्रेगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.
ये भी पढ़े- 6000Mah की धांसू बैटरी के साथ Infinix hot 30 Play हुआ लॉन्च,गर्मियों में नहीं होगा गर्म,देखें फीचर्स
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Poco F5 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
बैटरी और संभावित कीमत
ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि, Poco F5 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा.टिप्स्टर योगेश बराड़ के अनुसार देश में Poco F5 5G के बेसमेंट की कीमत लगभग 28 से 29 हजार रुपए के बीच होगी. Poco का ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा.Poco F5 5G फ्लिपकार्ट के द्वारा बेचा जाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल