Site icon Bloggistan

Peeble ने लांच की ये खास स्मार्टवॉच,9 बार लुक कर सकते हैं चेंज,फ्री मिलेंगे स्ट्रैप और डायल,पढ़ें डिटेल

Peeble

Peeble Revolve

Peeble : अगर आप ब्रांडेड स्मार्टवॉच को पहनने और खरीदने के शौकीन हैं तो कल लांच हुई Peeble Revolve स्मार्टवॉच आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. खास बात यह है कि स्मार्ट वॉच के साथ तीन अलग-अलग तरह के डायल फ्रेम और तीन तरह के स्ट्रैप मुफ्त में यूजर को मिलते हैं. स्मार्टवॉच कंपनी की एक बजट स्मार्ट वॉच है.जिसमें कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ 230mAh की बैटरी दी है. आइए इस स्मार्टवॉच के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

खासियत

Peeble Revolve स्मार्टवॉच में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.39 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है. स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है जिससे यूजर कलाई के इस्तेमाल से ही कॉल को रिसीव कर सकते हैं. स्मार्टवॉच में एआई वॉइस असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन पर सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- Network Problem: घर में अंदर जाते ही उड़ जाता है नेटवर्क तो ये काम कर दीजिये, धूआंधार चलेगा इंटरनेट

Peeble Revolve

हेल्थ फीचर

स्मार्टवॉच में बहुत सारे हेल्थ फीचर दिए गए हैं. इसमें हर्ट रेट मॉनिटरिंग,स्लीप मॉनिटरिंग, Spo2 मॉनिटरिंग आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. स्मार्ट वॉच में एक्टिविटी और सपोर्ट मोड फीचर भी दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए ip67 रेटिंग प्रदान की गई है.

बैटरी

स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए 230 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 1 सप्ताह तक चल सकती है. स्मार्टवॉच में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच का वजन 270 ग्राम है. स्मार्टवॉच में जो तीन अलग-अलग तरह के स्ट्रैप आते हैं. उनमें प्रीमियम लेदर,क्लासिक मेटल और सॉफ्ट सिलिकॉन शामिल है.

कीमत

Peeble Revolve स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो टेबल की अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹3499 रखी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version