OPPO K11 5G: चाइना की प्रतिष्ठित टेक कंपनी हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. कंपनी के मिड सेगमेंट से प्रीमियम बजट सेगमेंट में अनकों फोन्स शामिल हैं. बीते दिनों कंपनी की तरफ से मई महीने में स्नैपड्रैगन 695 SoC और 108MP कैमरे के साथ K11x का अनावरण किया गया था, अब खबर मिली है ओप्पो जल्द ही वेनिला मॉडल लॉन्च करेगी. रिपोर्ट में तारीख भी बताई गई है जिसके मुताबिक इसकी एंट्री 25 जुलाई को होगी.
अगले हफ्ते लॉन्च होगा OPPO K11 5G
ओप्पो के अपकमिंग फोन को 25 जुलाई स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे पेश किया जाएगा. बता दें इस बात का खुलासा ओप्पो की चीनी शाखा की तरफ से किया गया है. ओप्पो के द्वारा जारी की गई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि ओप्पो K11 के बैक कवर में दो-टोन डिज़ाइन होगा और इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX890 यूनिट वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 80W के बजाय 100W चार्जिंग सपोर्ट सुनिश्चित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:Lenovo i5 Laptop पर मिल रही है आधे की छूट,मिलते हैं कमाल फीचर्स, ऑफर खत्म होने से पहले खरीद लें जल्दी
नहीं जारी किए गए स्पेक्स
बता दें ओप्पो की तरफ से इस फोन को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन अफवाहों का दावा है कि यह वनप्लस नॉर्ड CE3 का एक संस्करण है. इसके स्पेक्स की डिटेल कंपनी लॉन्च से कुछ दिन पहले जारी कर सकती है. अभी अनावरण के लिए लगभग एक हफ्ताह है तो उम्मीद कर सकते हैं कि ओप्पो आने वाले दिनों में K11 की कुछ और विशेषताओं का खुलासा कर देगा.
भारत में लॉन्च
इसके फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्युंकि चीनी मार्केट में लॉन्च होने के बाद ही इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा और तब ही भारत में लॉन्च को लेकर कुछ अपडेट सामने आएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल