Oppo K10 X: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी K Series के अंतर्गत अब एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन पिछले वर्ष लांच किए गए Oppo K10 X के अपग्रेड वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. आइए आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन,कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
Oppo के इस स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उसमें 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+रेजोल्यूशन के साथ आती है. स्क्रीन का टच सेंपलिंग रेट 240hz और रिफ्रेश रेट 120hz है.स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस की बात करें तो वो 680 है.स्क्रीन की सेफ्टी के लिए Panda 1681 टेंपल लगाया गया है.
रैम
स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर संचालित होता है.स्मार्ट फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कैमरा
स्मार्ट फोन में कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है.फोन के बैक में कैमरा के साथ LED फ्लैश भी दी गई है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.
बैटरी
स्मार्ट फोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 Mah की बैटरी दी गई है जिसे 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.
कीमत
Oppo K10 X के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 1499 युआन ( लगभग 17600 रूपए) और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (लगभग 19900 रूपए) है. वही स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 1899 युआन (लगभग 22295 रूपए ) है. उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल