Online Fraud: पिछले कुछ सालों में जब से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है तब से साइबर क्राइम के अपराध भी बड़े हैं. देश भर हर रोज ऐसी घटनाएं सुनाई देती हैं. ऐसे में हम इन जालसाजों से सचेत रहकर बचने की जरूरत होती है. साइबर क्राइम के एक्सपर्ट्स इसके लिए समय समय पर सूचना भी जारी करते रहते हैं. इसके बावजूद भी लोग ऐसे जालसाजों का शिकार बन जाते हैं. हाल ही में पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पार्ट टाइम जॉब के चक्कर फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई के 16 लाख रुपये गंवा दिए.
भरोसा जीतने के बाद करते हैं हाथ साफ
आपको बता दें कि ये ठग पहले आपको पार्ट टाइम जॉब का लालच देंगे जिसमे आपको यूट्यूब विडियोज को लाइक करने काम दिया जाएगा. जब आप इनके विडियोज को लाइक करेंगे तो यह आपके अकाउंट में कुछ रकम ट्रांसफर कर देते हैं. ऐसे में आपको लगता है कि यह वाकई में आसानी से कमाई करने का जरिया है. एक बार आपका भरोसा जीतने के बाद ये आपको एक फॉर्म भरने को बोलेंगे. जिसमें आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं. जैसे ही आप बैंक डिटेल्स भरते हैं आपका बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है.
बरतें सावधानी
यदि आपके पास भी इस तरह की कोई कॉल या लिंक फॉरवर्ड की जाए तो सावधान हो जाएं. ऐसे मैसेज का कभी भी जबाव नहीं दें. बल्कि ऐसे नंबर को स्पैम के रूप में चिन्हित करें. बल्कि, जरुरत पड़े तो साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज कराएं.
करें पुलिस से शिकायत
अगर आप कभी भी गलती से इनकी जालसाजी का शिकार होते हैं, तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें. अगर यह आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर भी रहे हैं, तो भी सावधान रहें और इनसे पैसे लेने से बचें.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल