Site icon Bloggistan

OneWeb: सुनील भारती की वन बेव सर्विस के आगे 5G – 6G सब भरेंगे पानी,जानें किन कीमतों पर कब होगी शुरू

OneWeb

Sunil Bharti

OneWeb: टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में जहां भारत लगातार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है वहीं अब सैटेलाइट कम्युनिकेशन के क्षेत्र भी भारत अपनी मजबूत पहुंच बना चुका है. हाल ही में भारत में 5G लॉन्चिंग हुई थी.जिसके बाद देश के कई शहरों में अभी तक 5G लॉन्च हो चुका है. लेकिन अब एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने अपनी सेटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस वनवेब के बारे में घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं सुनील भारती मित्तल ने क्या कहा है.

36 उपग्रह का हुआ प्रक्षेपण

आपको बता दें वनवेव ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है. जिसके बाद सुनील भारती मित्तल के पास वनबेव के 618 उपग्रह पूरे हो चुके हैं. जो कि इतनी सक्षम है कि भारत सहित पूरे विश्व को अपनी सेवाओं का लाभ दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Induction Cleaning : आपके घर में भी है अगर इंडक्शन चूल्हा,तो ऐसे करें सफाई,तुरंत दाग धब्बे हो जाएंगे तो दूर

#image_title

क्या होती है वनबेव

वनबेव के बारे में अगर आपको हम बताएं तो वनबेव भूमध्य रेखा से 3600 किलोमीटर ऊंचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित उपग्रहों को पारंपरिक तरीके से इंटरनेट पहुंचाने के बजाय अपने द्वारा ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देती है.

भारत में क्या होंगी कीमतें

एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने कहा कि अगर आप पूछें कि क्या उपग्रह दूरसंचार का शुल्क मोबाइल शुल्क के बराबर हो सकता है तो पश्चिमी देशों में ये संभव है,लेकिन जहां आप भारत की बात करें तो 2 या 2.5 डॉलर प्रति महीने के शुल्क देने वाले भारत के मामले में ऐसा नहीं है. और इसका कारण यही है कि भारत में पहले से ही दूरसंचार सेवाओं की दरें बहुत कम है.

भारत में कब होगी शुरू

सुनील भारती मित्तल ने कहा कि भारत में वनवेब की सर्विसेज की शुरुआत के लिए भारत सरकार से जुलाई-अगस्त तक मंजूरी मिल जाएगी. वनवेब की सेवाओं को पहले ही मंजूरी मिली हुई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version