Site icon Bloggistan

OnePlus ने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी भी भारत में किया लॉन्च, देखें डिटेल

OnePlus

image sours google

OnePlus TV 65 Q2 Pro: प्रसिद्ध टेक कंपनी OnePlus ने हाल ही में आयोजित किए Cloud 11 इवेंट में अपनी Q Series के तहत स्मार्ट टीवी (Smart TV) को लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इसे OnePlus TV 65 Q2 Pro के नाम से पेश किया है.कंपनी ने इस टीवी में 65 इंच QLED दी है. आइए इस स्मार्ट टीवी के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

OnePlus TV 65 Q2 Pro Specifications

OnePlus TV 65 Q2 Pro में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 65 इंच 4K (3840 x 2160 पिक्सल) QLED डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ के साथ पेश की गई है. स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन,डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है.

image sours google

टीवी में Gamma Engine Ultra फीचर के साथ बेहतरीन 70W 2.1 CH साउंड आउटपुट मिलता है. स्मार्ट टीवी की रैम की बात करें तो इसमें 3GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज की व्यवस्था की गई है. OnePlus TV 65 Q2 Pro में हॉट स्टार google प्ले स्टोर प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं.

OnePlus TV 65 Q2 Pro

OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत की बात करें तो इसे भारत में ₹99,999 में लॉन्च किया गया है. ग्राहक स्मार्ट टीवी को 10 मार्च से खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Nokia का ₹4499 वाला ये स्मार्टफोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद,पुराने दिनों की दिला रहा है याद

Exit mobile version