Nokia 105 4G: जब कीपैड वाले फोन की आती है को हमारे जेहन में सबसे पहले नोकिया का ही नाम सबसे ऊपर आता है. इस कंपनी ने कीपैड फोन मैन्यूफैक्चर करने के मामले में अपनी अलग ही पहचान कायम की है. भले अब हर तरफ स्मार्टफोन ही देखने को मिलते हैं लेकिन का झुकाव अब भी कीपैड फोन्स की तरफ दिखाई देता है. हाल ही में कंपनी ने Nokia 105 4G को फिजिकल बटन्स के साथ बाजार में उतारा है तो चलिए आपको बता देते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स क्या हैं.
Nokia 105 4G के फीचर्स
नोकिया के इस फोन में 1450 MAh की बैटरी दी जाती है. फिजिकल बटन के साथ आने वाले इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन ब्लूटूथ 5.0 कन्नेक्टिविटी और Migu Music, Himalaya को सपोर्ट प्रदान करता है. ये नया फोन क्लासिक कैंडी बार डिजाइन के साथ ही बोल्ड बटन फॉन्ट के साथ देखने को मिलता है. इस फोन में राइट क्लिक करके पेमेंट मीनू के जरिए अलीपे तक क्विक एक्सेस भी देखने को मिल जाता है. पेमेंट करने के लिए ये आसानी से क्यू आर व बारकोड को स्कैन कर लेता है.
ये अन्य खासियतें
इस फोन में ड्यूल स्टैंड-बाय और ड्यूल नेटकॉम का सपोर्ट और VOLTE HD कॉल की सुविधा मिल जाती है. इसमें एक एक्सटर्नल रेडियो भी दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो UNISOC T107 मिलता है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है ये फोन उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जिन्हें कॉलिंग के लिए बढ़िया फोन चाहिए.
ये भी पढ़े- Solar tree: देश में इस जगह लगेंगे सोलर ट्री, जानें क्या होते हैं और हमारे लिए क्यों हैं जरूरी
कीमत
इस फोन को मात्र 229 युआन यानि तकरीबन 2,715 रुपये में लॉन्च किया गया है. फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध करवाया गया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल