Noise colorfit quad call smartwatch किफायती कीमत पर प्रीमियम रेंज के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की गई है. इसको ऐसे लोग खरीद सकते हैं. जिनका बजट टाइट होता है लेकिन कम दाम में उनकी कोशिश बढ़िया स्पेसिफिकेशंस वाली स्मार्टवॉच खरीदने की होती है. हम आपको इस वॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में ही बताने वाले हैं.
Noise colorfit quad call smartwatch स्पेसिफिकेशन
इस कमाल की स्मार्टवॉच को 1.81 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है. जो टीएफटी पैनल के साथ जोड़ी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स तक की है. इसकी स्क्रीन में बहुत कम बेजल्स देखने को मिलते हैं. इसका डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की गई है. वॉच इन-बिल्ट नॉइज बज के फीचर से भी लैस है. वॉच के डायल पैड 10 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की भी सहुलियत यूजर्स को मिल जाती है. स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट के साथ एपल सिरी का फीचर भी दिया जाता है.
बैटरी बैक-अप
कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी बैटरी को सिंगल चार्जिंग में करीब 7 से 10 दिनों तक यूज किया जा सकता है. इसे पानी और डस्ट से सुरक्षित रखने के लिए आईपी 67 की रेटिंग से लैस किया गया है. इसके साथ ही अन्य फीचर्स के तौर पर हेल्थ के लिए स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मीटर और स्ट्रैस मैनेजमेंट की सुविधा दी गई है. इसके फिलहाल 6 कलर वेरिएंट कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: Redmi के इस शानदार स्मार्टफोन पर चल रहा है गजब का ऑफर,ना करें अनदेखा,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल
कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी वेबसाइट के अलावा ई- कॉमर्स शॉपिंग साइट ऐमेजॉन से भी लिया जा सकता है. इसकी कीमत 1,499 रुपये तय की गई है. इस रेंज में जो स्पेसिफिकेशन इस वॉच में ऑफर किए जाते हैं. उस लिहाज से आपके लिए यह एकदम फायदे की डील साबित हो सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल