Site icon Bloggistan

गैस के झंझट से मिलेगा छुटकारा, घर में लगवाएं ये टॉप ब्रांड के Electric Geyser,कीमत भी है बेहद कम

ठंड का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को अब पूरे दिन गर्म पानी से नहाना, कपड़े धोना, किचन का काम से लेकर हर एक पानी की जरूरत वाला काम गर्म पानी से करना ही पसंद होता है. हालांकि मार्केट में कई ब्रांड के गीजर मौजूद हैं लेकिन अगर आप कम बजट में बेस्ट क्वालिटी वाले गीजर खरीदना चाहते हैं तो आज हमारे लिए कुछ ऐसे ही ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके लिए परफेक्ट होंगे. आइए देखते है..

Crompton Amica 15-L Geyser

Crompton का यह वाटर हीटर फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा के साथ मार्केट में मौजूद है यानी कि आप इसे आर्डर कर फ्री में भी अपने घर के किचन या फिर बाथरूम में लगवा सकते हैं. वहीं यह 5 स्टार की यूजर्स रेटिंग के साथ भी आता है. जिसकी कीमत मार्केट में 11,500 रुपए है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदते है तो यहां से आपको 30 से 40% से अधिक डिस्काउंट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: 15 दिन के अंदर नहीं बना आपका किसान क्रेडिट कार्ड, तो तुरंत यहां करें शिकायत

Bajaj New Shakti Neo 15L Water Heater

Bajaj का यह Bajaj New Shakti Neo 15L Water Heater 15 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ आता है. इसकी कीमत मार्केट में 13,150 रुपए है लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदते है तो यहां पर आपको हमेशा 40 से 50% तक छूट मिल सकता है. इसके अलावा इसमें स्र्वल फ्लो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से यह पानी को जल्द गर्म कर देता है.

Havells Geyser 10 Litre Water Heater

Havells Geyser Water Heater को कंपनी ने कमाल की टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है. जिसकी वजह से यह काफी जल्द पानी को गर्म कर देता और लंबे समय तक वैसे का वैसा ही रहता है. वहीं इसमें जंग न लगने के लिए स्पेशल एंटी रस्ट बॉडी दिया है. इसकी कीमत 12,890 रुपए है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon या Flipkart से खरीदते है तो यहां पर आपको हमेशा 40 से 50% तक छूट मिल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version