Site icon Bloggistan

WhatsApp Update: YouTube की तरह मिनटों में बनेगा व्हाट्सएप पर चैनल, देखें कैसे

WhatsApp

WhatsApp (google)

WhatsApp Update: व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए अपने प्लेटफार्म पर एक नया फीचर रोल आउट किया है. इस फीचर का नाम पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है. इसकी से आप एक बार में कई लोगों तक अपने संदेश को पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने स्कूल, कंपनी या किसी अन्य समूह के लिए एक बड़ा चैनल क्रिएट कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर का मुख्य उद्देश्य है कि कई सदस्यों तक लेटेस्ट अपडेट एक ही साथ में पहुंच जाए. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं कैसे काम करता है?

WhatsApp Update

क्या है WhatsApp Channels फिचर ?

इस फीचर को एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के रूप में देखा जा रहा है. जिसके माध्यम से आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या फिर अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा इस फीचर की मदद से एडमिन फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और स्टीकर के साथ-साथ पोल भी भेज सकता है. यानी कुल मिलाकर आपके स्टेटस के नीचे आपके द्वारा पहले किए गए चैनल दिखाई देंगे जो आपके दोस्तों और कम्युनिटी चैट से काफी अलग होंगे.

ये भी पढ़े: अब टेलीग्राम जैसी इस सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे WhatsApp यूजर्स,पढ़ें पूरी डिटेल q

BCCI ने बना लिया अपना चैनल

इस फीचर को लॉन्च होते ही भारत में BCCI ने व्हाट्सएप पर अपना चैनल बना लिया है. जिसका नाम “इंडिया क्रिकेट टीम” रखा गया है. यानी अब से भारतीय क्रिकेट टीम का हर अपडेट आपको आपके व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगा.

कैसे करें किसी को फॉलो ?

• इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट
करना होगा.

• अब आपको अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप को ओपन करना होगा.

• यहां आपको चैट टैब के बारे में एक नया अपडेट दिखाई देगा. जिसमें चैनल का ऑप्शन होगा.

• अब आपको फाइंड चैनल के ऑप्शन पर को सेलेक्ट करके इंडिया क्रिकेट टीम या अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को खोज सकते हैं.

• इसके बाद आपको कुछ खोजे गए आपके द्वारा व्हाट्सएप चैनल देखने को मिलेंगे. अब आपको फॉलो बटन पर क्लिक कर उन्हें फॉलो कर लेना होगा.

• इसके बाद आपको आपके पसंदीदा एक्टर या फिर क्रिकेटर के लेटेस्ट अपडेट मिलते रहेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version