Site icon Bloggistan

शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप, गेमिंग और एडिटिंग में नहीं होगी कोई दिक्कत

लेनोवो ने इस सप्ताह आधे दर्जन से ज्यादा प्रोडेक्ट मार्केट में लॉन्च किए हैं. हाल ही में ब्रांड के द्वारा Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप पेश किया है. यह लैपटॉप शक्तिशाली Ryzen 7 7840HS प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज वाले दो वेरिएंट पेश किए गए हैं. हम यहां इसी लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं.

Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप

Lenovo Xiaoxin Pro 2023 पहले से ही खरीददारी के लिए Core-i7 प्रोसेसर और RTX 4050 GPU के साथ उपलब्ध है. लेकिन हाल ही में लेनोवो ने अब Radeon 780M GPU के साथ लैपटॉप के AMD Ryzen 7840HS संचालित वेरिएंट पेश करने की जानकारी दी है. बता दें, ये प्रोसेसर R7 7840HS एक 8-कोर, 16-थ्रेड प्रोसेसर है जिसकी टॉप स्पीड 5.1 GHz और 12CU इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स है जिसकी टॉप स्पीड 2.7 GHz है.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लेनोवो जियाओक्सिन प्रो 14 2023 रायजेन संस्करण लैपटॉप 60W के साथ R7 7840HS प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 32GB रैम और 1TB SSD प्रदान की गई है. लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाला 14-इंच का 2.8K डिस्प्ले है. इसमें पॉवर देने के लिए 75Wh बैटरी सुनियोजित की गई है. इसमें पोर्ट के लिहाज से USB4 और USB-C की सुविधा दी गई है. इसका वजन 1.46 किलोग्राम है और मोटाई 15.99 मिमी है.

लैपटॉप के 16 संस्करण में सेम यही प्रोसेसर मिलता है लेकिन ये 65W के साथ आता है. इसमें समान 32GB रैम के साथ-साथ 1TB SSD मिलता है लेकिन यह M.2 स्लॉट के साथ आता है. इसका 16-इंच 16:10 2.5K 120Hz डिस्प्ले व्यूइंग एक्सपीरियंस बढ़िया देता है. साथ में 75Wh बैटरी और USB4 और पूर्ण-फ़ंक्शन USB-C पोर्ट की सुविधा मिलती है. पोर्टेबलिटी के लिहाज से देखें तो ये काफी हल्का है, इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इसकी मोटाई 17.5 मिमी है.

ये भी पढ़ें- Laptop Mistakes:लैपटॉप के साथ की ये लापरवाही तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, खराब होने के संकेत हैं ये तीन साइन

कीमत

सीरीज के 14 इंच वाले वेरिएंट को जो कि R7 7840HS + 32GB + 1TB के साथ आता है. इसे 99 युआन ($783) में लाया गया है. वहीं 16 इंच वाले R7 7840HS + 32GB + 1TB को 799 युआन($811) में लाया गया है. फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version