Site icon Bloggistan

बेहद कम कीमत वाले Oneplus bullets wireless Z2 की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा,जानें फीचर्स

Oneplus bullets wireless Z2

Oneplus bullets wireless Z2

अगर आप वनप्लस के ऐसे नेकबैंड को खरीदना चाहते हैं जो कम कीमत में शानदार खासियत से लैस हो तो आपके लिए 1 जून को लांच होने वाला वाले Oneplus bullets wireless Z2 एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. आइए आपको Oneplus bullets wireless Z2 की फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

सबसे पहले बात करते हैं उसके बैटरी बैकअप की तो बता दें इसमें 220 mh की बैटरी आएगी जो कि एक बार चार्ज होने के बाद 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 16 घंटे तक का टॉक टाइम देगी. Oneplus bullets wireless Z2 शानदार ऑडियो का अनुभव देने के लिए 12.4mm ऑडियो ड्राइवर्स आएंगे. दावे के मुताबिक यह नेक बैंड 10 मिनट चार्ज होने के बाद 20 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक दे सकता है.

ये भी पढ़ें : 55Inch Smart TV: कम दाम में आते हैं बड़ी स्क्रीन वाले ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, थियेटर जाना होगा बंद

Oneplus bullets wireless Z2

एंटी डिस्टॉर्शन ऑडियो टेक्नोलॉजी से है लैस

कंपनी इस नेक बैंड को शानदार डिजाइन के साथ पेश करने वाली है.नेक बैंड IP55 रेटिंग के साथ आता है. नेकबैंड का कैंसिलेशन फीचर यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करता है और पीछे से आने वाले शोर को कम करता है. नेकबैंड में एंटी डिस्टॉर्शन ऑडियो टेक्नोलॉजी आती है जो कि साउंड की क्वालिटी को शानदार बनाती है.

कीमत

Oneplus bullets wireless Z2 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹1999 होगी. नेकबैंड जैज़ ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version