Site icon Bloggistan

बेहद सस्ती कीमत में Jio का Prima 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च,ये है धांसू खासियत 

Jio रिलायंस जिओ ने ऐसे यूजर्स जो की महंगे मोबाइल को नहीं खरीद सकते उनके लिए खुशखबरी देते हुए भारतीय मोबाइल कांग्रेस में JioPhone Prima 4G  स्मार्ट फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह फोन बेहद कम दाम में यूजर्स को मिल सकेगा. इस फोन में खास बात ये है कि यूजर मनोरंजन करने के लिए  यूट्यूब और व्हाट्सएप भी चला सकेंगे.

JioPhone Prima 4G खासियत 

Jio के इस फोन की डिस्प्ले 2.5 इंच की है. फोन में ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है फोन की रैम 512 MB है वहीं फोन का स्टोरेज 128GB आता है.

कैमरा और बैटरी 

Jio ने अपने इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है. पावर देने के लिए फोन में 1800 Mah की बैटरी दी गई है. कंपनी का यह फोन kaiOS पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें: Alert: फेसबुक,इंस्टा सहित ये सोशल मीडिया ऐप यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी को कर रहे शेयर,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अन्य खासियत 

इस फोन में सिर्फ एक ही सिम चल सकती है.व्हाट्सएप यूट्यूब के साथ फोन पर गूगल मैप्स जैसे एप्स भी चला सकते हैं. इसके साथ ही फोन में जियो सिनेमा,जियो  टीवी जियो न्यूज़ जैसे ऐप भी मिलेंगे.

कीमत

कंपनी ने इस फोन को ₹2599 की कीमत पर लॉन्च किया है फिलहाल अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको कई ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version