Site icon Bloggistan

Amazon पर ₹999 वाले Jio bharat 4G 2 की सेल हुई शुरू,ताबड़तोड़ हो रही है खरीददारी

jio bharat V2

jio bharat V2

हाल ही में Reliance jio ने 4G कनेक्टिविटी के साथ जियो मात्र ₹999 में Jio bharat 4G  को लॉन्च करके बड़ा धमाल मचा दिया है. जो यूजर 2G से 4G पर जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं है उनके लिए रिलायंस ने यह एक बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराया है. बता दें इस फोन को स्वदेशी कम्पनी कार्बन मोबाइल्स द्वारा बनाया गया है.अगर आप इसे खरीदने चाहते हैं तो इसे अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं. कम्पनी का दावा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में ही देश की 6500 तहसीलों के जरिए 10 करोड़ ग्राहकों को इस फोन से जोड़ा जाएगा. आइए आपको इस बेहद सस्ते फोन के बारे में डिटेल में बताते हैं.

image credit(Google)

खासियत

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च की सुविधा दी गई है.

बैटरी

4जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला ये फोन जियो सावन के साथ 8 करोड़ गानों के एक्सेस के साथ आता है. इसमें 1000 mah की बैटरी और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह फोन फिजिकल कीबोर्ड के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन में सिर्फ जिओ की सिम ही चलेगी.

ये भी पढ़े:बेहद कम कीमत में मिल रही portable washing Machine,झटपट साफ करती है मैले कुचैले कपड़े

UPI का भी कर सकेंगे इस्तेमाल

खास बात ये है कि इस फोन के जरिए यूपीआई से लेन-देन भी किया जा सकेगा. यह फोन देश की 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है यानी भाषा की वजह से कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. इसमें मनोरंजन के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. मोबाइल का वजन 71 ग्राम है तो इसमें 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन दी गई है.

कीमत है बस इतनी

इस फोन को सिर्फ 999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. फिलहाल यह फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.कल से इसे अमेजन पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है.

128 रूपये के प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं

कम्पनी फोन के साथ 28 दिन की वैधता वाले वाला प्लान भी दे रही है.इस प्लान की कीमत 123 रुपये रखी गई है. इसमें ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दी जाएंगी. jio bharat V2 में ग्राहकों को 14 जीबी का अतिरिक्त डेटा लाभ भी मिलेगा. इसके साथ ही एक वार्षिक प्लान भी लाया गया है. जिसके लिए कुल 1234 रुपये चुकाने होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version