Site icon Bloggistan

itel Smart TV : आईटेल ने 32 इंच और 45 इंच में ये दमदार स्मार्ट टीवी किए लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

itel L Series Smart TVs Launched in india: प्रसिद्ध टेक कम्पनी Itel ने भारत में अपनी नई कम बजट वाली स्मार्ट टीवी सीरीज को बाजार में लॉन्च कर दिया है. Itel L Series में कंपनी ने 43 इंच FHD और 32 इंच HD स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा है. इन दोनों टीवी का मॉडल नंबर L3265 और L4365 के साथ पेश किया गया है. आइए आपको इन दोनों स्मार्ट टीवी के फिचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

image source (Itel)

itel L Series 32 inch HD, 43 inch FHD Smart TVs Features

इन दोनों TV के अंदर Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए हैं. इनमें 512 MB स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है. 43 inch FHD Smart TV के अंदर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G31MP2 प्रोसेसर उपलब्ध है TV में दो USB पोर्ट,Wi -Fi,दो HDMI,क्रोमकास्ट,उपलब्ध हैं. टीवी की स्क्रीन Full HD है.

इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. साउंड के लिए TV में 12W के दो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन मल्टी सिनेरियो साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं. टीवी के रिमोट कंट्रोल में यूट्यूब, सोनी लिव, zee5 जैसे एप्स पेश किए गए हैं.

itel Smart TV Price in india

itel ने अपनी 32 इंची टीवी को भारत में ₹8999 में पेश किया है जबकि 43 इंच स्क्रीन वाली टीवी को 16599 रुपए में बाजार में उतारा है. इन दोनों टीवी को आप itel की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Flipkart की Big Saving Days सेल को खत्म होने में बचें हैं सिर्फ 2 दिन,करें जल्दी और पाएं बंपर डिस्काउंट




Exit mobile version