Site icon Bloggistan

गरीबों की हुई बल्ले- बल्ले लॉन्च हुआ itel का सबसे सस्ता 5G फोन,बैटरी और फीचर्स हैं धांसू

itel AO5s

itel AO5s

itel AO5s: इंडियन मार्केट में हर रोज 2 से 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं. ऐसे में कुछ मोबाइल लोगों के बजट में होती है तो कुछ मोबाइल हाई प्रोफाइल के लोगों के लिए लॉन्च की जाती हैं. जैसे कि किसी व्यक्ति को कम बजट में धांसू फीचर्स और बेहतर बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन की जरूरत है तो वह कम बजट में ही अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग करेगा.

ठीक इसी तरह हाई प्रोफाइल के लोग अपने बजट के मुताबिक फोन खरीदना पसंद करते हैं. तो ऐसे में itel ने अपना एक नया धांसू कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप वाला फोन बेहद कम कीमत में लॉन्च किया है. आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं..

लॉन्च हुआ itel AO5s Smartphone

कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन को अफॉर्डेबल सेगमेंट और उन लोगों के लिए लॉन्च किया है. जिनका बजट कम है लेकिन उन्हें बेहतर कैमरा और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन की जरूरत है. जिसका नाम itel AO5s है. ये फोन मार्केट में इन्हीं लोगों के लिए खासकर लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें: Smartphone Offers : 43% की छूट पर खरीदें ये ड्यूल कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

itel AO5s Smartphone में क्या खास ?

• itel AO5s में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड कैपेसिटी दिया है.

• ये 6.6 इंच का IPS एलसीडी डिस्पले एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ दिया है.

• इसके अलावा इसमें एक वॉटर ड्रॉप नॉच और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया हुआ है.

• बेहतर फोटोग्राफी के लिए 5MP का बैक कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

• इस स्मार्टफोन को आप फिंगरप्रिंट स्कैनर के ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

• बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 4000 mAh की बैटरी दिया गया है.

• इसके अलावा इसमें Unisoc SC 9863A चिपसेट और 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है.

itel AO5s Smartphone price

आईटेल (itel) के इस फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 6,499 रुपए रखी गई है. जिसे कम बजट वाले लोग आसानी खरीद सकते है. वहीं इसमें कुल 4 कलर ऑप्शन भी दिए हुएं है. जिसमें ग्लोरियस ऑरेंज कलर, क्रिस्टम ब्लू और नेबुला ब्लैक शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version