Site icon Bloggistan

iQOO ने धांसू फिचर्स के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,घंटों गेम खेलने बाद भी नहीं होगा गर्म

iQOO 11

GOOGLE

iQOO 11 : आज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी iQOO ने फ्लैगशिप फीचर्स के साथ अपना बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है.इस फोन में कम्पनी के दमदार प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी दिया है.इस फोन को बिक्री 13 जनवरी 2023 से Amazon पर शुरू हो जाएगी. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

iQOO 11 Specifications

फोन की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की सैमसंग ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जो 10 बिट पैनल और 2K (3200 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 300 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट पेश करती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया है.

iQOO 11

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोन में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 256 जीबी की यूएफएस 4.0 स्टोरेज दिया गया है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार कि इस डिवाइस को 3 एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. गेम खेलते वक्त फोन की हीट को दूर करने के लिए कंपनी ने वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है.

कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जिसे 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से कंपनी के अनुसार केवल 10 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी सपोर्ट,ब्लूटूथ वर्जन 5.3, डुअल-सिम, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी,डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर सेंसर और सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

iQOO 11 5G Price in India

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59 हजार 999 रुपये रखी गई है.टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 64 हजार 999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए 5 हजार रुपये की छूट आप ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा पहला स्वदेशी 5G स्मार्टफोन ,Made In India चटाएगा China को धूल

Exit mobile version