Site icon Bloggistan

Iphone SE 4 के लॉन्च के साथ एप्पल उड़ाएगी मार्केट में गर्दा, आ रहा है तूफानी फीचर्स वाला चकाचक स्मार्टफोन

iPhone

IPhone charging mistakes

दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल इन दिनों Iphone SE 4 के लॉन्च को लेकर तेजी से काम कर रही है। अगली जनरेशन के इस फोन में कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर लाया जाएगा। लीक्स में दावा किया गया कि इसमें आईफोन 14 के डिजाइन की तरह फोन के किनारों पर फ्लैट किनारे दिए गए हैं। इसमें फिजिकल पावर को रिप्लेसमेंट के तौर पर पावर बटन दिया जा सकता है।

संभावित बदलाव और फीचर्स

Iphone SE 4

एप्पल के इस आगामी फोन में लाइटिनिंग पोर्ट के भी बदला जा सकता है। इसमें इसकी जगह यूएसबी पोर्ट कंपनी ऑफर कर सकती है। टिपस्टर Unknownz21 की माने तो इसके रियर पैनल पर एक ही कैमरा दिया जाएगा। साथ ही आईफोन 15 सीरीज में भी यूएसबी पोर्ट मिलने की संभावना जताई जा रही है। Iphone SE 4 में एक्शन बटन से भी कई सारे टास्क पूरे किए जा चुकेंगे, इसमें यूजर्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज फीचर्स को भी जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इस शॉर्टकर्ट के जरिये कैमरा और अन्य ऐप को एक क्लिक में ही ओपन किया जा सकेगा।

कैमरा और प्रोसेसर

बता दें कंपनी के विगत iPhone SE 3 में एक फिजिकल बटन दिया जाता है। कंपनी के पिछले दो फोन्स में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसे कुछ लीक्स में ज्यों के त्यों रखने की बात कही गई है। खबर है कि इस फोन में 5 जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। वहीं टास्किंग के लिए A15 या A16 बायोनिक चिपसेट प्रदान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 10 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ Moto का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन,देखें धांसू खूबियां

कीमत और लॉन्च

फिलहाल इस फोन की कीमतों को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन पिछली सीरीज की कीमतों को देखें तो 2020 में आई सीरीज को 42,500 रुपये में पेश किया गया था। इस डिवाइस को 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ में पेश किया जाता है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version