Iphone 15 pro max को लेकर यूजर्स अभी से खासे एक्सटाइटेड दिखाई दे रहे हैं. जब एप्पल कंपनी की नई सीरीज के बारे में खबरे चलती हैं तो मार्केट में खुद ब खुद बज बन ही जाता है. खबर है कि कंपनी आईफोन 15 सीरीज को कंपनी इसी साल सितंबर माह में पेश कर सकती है. इस सीरीज के तहत तीन वेरिएंट मार्केट में पेश किए जाने वाले हैं. जिनमें से Iphone 15 pro max को लेकर फिलहाल बड़ा अपडेट सामने निकलकर आया है. हाल ही आई कुछ रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के कैमरे डिस्प्ले को विगत 14 सीरीज की तरह सेम रख सकती है.
ये हैं संभावित स्पेसिफिकेशन
बता दें कुछ दिन पहले तक कहा जा रहा था कि कंपनी Iphone 15 pro max के कैमरे को विगत आईफोन 14 मेक्स की तुलना में अपग्रेड कर सकती है हालांकि अब कहा जा रहा है कि कंपनी कैमरा सेटअप में कुछ भी बदलाव नहीं करने वाली है. कहा कंपनी कैमरे को थोड़ा बहुत अपग्रेड तो कर सकती है लेकिन कंपनी चाहती है कि उसके पिछले जेन के डिवाइस जैसे फीचर्स सेम बने रहें. दूसरी तरफ टिप्स्टिर मान रहे हैं कंपनी अपकमिंग सीरीज में उसी प्राइमरी सेंसर को प्रदान करेगी जो आईफोन 14 प्रो मेक्स में दिया गया था हालांकि सच क्या है किसी को नहीं पता. ये सिर्फ लीक्स के आधार पर ही कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Philips Motion Sensor bulb: रोशनी से घर को चमाचम कर देते हैं ये मोशन सेंसर बल्ब, इशारों पर करते हैं काम
डिस्प्ले भी रह सकती है सेम
खबर तो ये भी है कंपनी आईफोन 14 प्रो मेक्स में दी गई डिस्प्ले को ही इस नए सीरीज के फोन में देने वाली है. रेवेग्नस की आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल एम12 पैनल को बरकरार रखना है. इसीलिए इसके डिस्पले पैनल पर कोई बदवाव नहीं किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो ये आईफोन लवर्स के लिए निराशा वाली बात होगी. खैर देखने वाली बात होगी कंपनी इस सीरीज में क्या कुछ नया ऑफर कर सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल