Site icon Bloggistan

Infinix Zero 30 5G: लॉन्च से पहले ही लीक हुईं इस स्मार्टफोन की डिटेल, फीचर्स में कर देगा सबकी खटिया खड़ी

Infinix Zero 30 5G

Infinix

हाल ही में Infinix Zero 30 5G को गीकबेंच और ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में इसके लॉन्च की खबरों ने अब खूब तूल पकड़ लिया है. खबर है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को अपनी चर्चित जीरो सीरीज में विस्तार करते हुए पेश कर सकती है. इसमें कई कमाल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए जा सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या कुछ इसमें खास देखने को मिलेगा.

स्मार्टफोन को गीकबेंच पर किया गया स्पॉट

फोन गीकबेंच साइट हाल ही में X6731 मॉडल नंबर लिस्ट किया गया है. बता दें यह फोन पहले 4 जी कनेक्टिविटी के साथ लाया गया था. इस बार इसे Infinix Zero 30 के नाम से लाया जाएगा जो कि 5G कनेक्टिविटी के साथ में आएगा. बता दें इसके अलावा कंपनी GT सीरीज पर भी जोरो शोरों से काम कर रही है. खबर है कि जीटी सीरीज के तहत Infinix GT 10 Pro बाजार में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp का ये नया फीचर करने आ रहा यूजर्स की बल्ले बल्ले,मिलेगा ये शानदार अनुभव,पढ़ें

Infinix Zero 30 5G के स्पेसिफिकेशन

image-google

गीकबेंच साइट पर की गई लिस्टिंग के आधार पर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का एमोलेड एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 13 XOS पर काम करेगा. इस फोन को 12GB रैम और 256 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.

कैमरा और बैटरी

इनफिनिक्स के अपकमिंग फोन में पावर देने के लिए संभावित तौर पर 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है जो 260 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कैमरा के तौर पर देखें तो इसमें आपको 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version