Site icon Bloggistan

Infinix Smartphone: इंफीनिक्स के इस फोन ने लॉन्च होते ही बाजार में मचाया धमाल, जानें

Inflinix Smartphones

#image_title

Infinix New Smartphone: इंफीनिक्स अधिकांंश तौर पर ऐसे गैजेट्स की लॉन्चिंग करता है जो आम आदमी के बजट में आसानी से आ सकते हैं हाल में ही इंफीनिक्स कंपनी ने ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आम आदमी के बजट में होने के साथ-साथ कई खास फीचर से भी लैस है यह फोन ऑक्टा-कोॅर 12mm मीडिया टेक हीलियो C37 SOC द्वारा संचालित है. तो आइए जानते है इस धाकड़ मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में-

#image_title

स्पेसिफिकेशंस (specification)

ये Infinix Hot 20 play एंड्राइड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है इस हैंडसेट में 90hz रिफ्रेश रेट और 120hz टच सैपलिंंग के साथ 6.82 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी जाती है जिसकी डिस्प्ले 500 निट्स की ब्राइटनेस देती है इस डिवाइस में 4GB रैम दी गई है जो कि Erdal इंजन 3.0 के साथ मौजूद है ये फोन DTS स्पीकर (3D) के साथ आता है.

बैटरी और स्टोरेज

इस Infinix Hot 20 play में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज होने पर 120 घंटे का म्यूजिक प्ले ब्लैक टाइम और 11 घंटे तक का गेमिंग टाइम देती है स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस 64GB स्टोरेज प्रदान करता है जिसको वस्तुतः 256gb तक बढ़ाया जा सकता है.

Infinix Smartphone के कैमरे के बारे में

Infinix Hot 20 play में फोटोग्राफी के लिहाज से सेल्फी के लिए डिस्प्ले के होल पंच कटआउट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और मोबाइल की बैक साइड पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ डबल कैमरा सेटअप भी मिलता है.

अन्य फीचर्स (Other Features)

यह हैंडसेट ऑक्टा कोर 12mm मीडियाटेक हेलिओ c37 SOC द्वारा संचालित है कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल के ब्लूटूथ के में P5 और वाईफाई 802.11 A/B/G/N/AC और कनेक्टिविटी ऑप्शन में ओटीटी, यूएसबी व टाइप सी पोर्ट शामिल हैॅ साथ ही रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

कीमत (worth)

Infinix Hot 20 play भारत में 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा इस वेरिएंट की कीमत ₹8999 रखी गई है.

यह भी पढ़ें- महालूट ऑफर: मात्र 20 हजार रूपये में खरीदें Samsung का 75 हजार रूपये वाला ये धांसू स्मार्टफोन,देखें डिटेल

Exit mobile version