Site icon Bloggistan

भारत ने 5G के बाद 6G की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम,जानें कितना तेज होगा ये नेटवर्क

6G

6G

देश में 5G की धमाकेदार उपस्थिति के बाद चर्चा 6G की चर्चा तेज होने लगी है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में 6G नेटवर्क की सुविधा शुरू करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जा चुकी है जो तेजी के साथ काम कर रही है. 2030 तक भारत में 6G सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा.जानकारी के मुताबिक 6G नेटवर्क की रफ्तार 4 G नेटवर्क से 50 गुना ज्यादा हो सकती है.

2028 तक दक्षिण कोरिया 6G सर्विस कर देगा शुरू

दक्षिण कोरिया तो 6G सेवा को तेजी से शुरू करने के लिए लगातार काम करना शुरू कर चुका है. दक्षिण कोरियाई सरकार का लक्ष्य है कि देश में 2028 तक 6G नेटवर्क को शुरू कर दिया जाए. इसके लिए सरकार ने कंपनियों को 6G नेटवर्क में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट को बनाने के लिए भी कह दिया है. बता दें अभी तक पूरे विश्व में किसी भी देश में 6G नेटवर्क शुरू नहीं हुआ है, इसलिए दक्षिण कोरियाई सरकार चाहती है कि दक्षिण कोरिया पूरे विश्व में 6G नेटवर्क को शुरू करने वाला पहला देश बने.

ये भी पढ़ें- Peeble cosmos vogue: मेटल बॉडी के साथ Peeble ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच, कीमत भी है बहुत कम

6G

ये देश 6G नेटवर्क पर शुरू का चुके हैं काम

फिलहाल 6G नेटवर्क पर काम शुरू कर चुके या करने वाले देशों की बात करें तो इनमें दक्षिण कोरिया के साथ-साथ चीन, जापान, अमेरिका और भारत काम कर रहे हैं. अमेरिका ने तो 6G नेटवर्क की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नेक्स्ट जी अलाइंस को भी लॉन्च कर दिया है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version