Refrigerator Tips: रेफ्रिजरेटर अब किचन का एक जरूरी पार्ट हो गया है. इसकी मदद से आप रेफ्रिजरेटर आप कई घंटो तक खाने को ताजा बनाए रख सकते हैं. साथ ही रेफ्रिजरेटर में आप कच्ची सब्जियां हफ्तों तक कच्ची सुरक्षित रहती है. कई बार हमने देखा है कि फ्रिज में बर्फ जमा हो जाती है. इसे में बर्फ को पिघलाने के लिए डिफ्रॉस्ट करना पड़ता है. ऐसे में फ्रिज कई घंटो के लिए बंद हो जाता है. जिससे फ्रिज में रखा सामान खराब होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में लोग सामान के खराब होने के डर से डिफ्रॉस्ट नहीं करते हैं. जबकि, ऐसा न करने पर उनका बाद नुकसान हो सकता है.
कितना जरूरी है डिफ्रॉस्ट करना
अगर आप सिंगल डोर फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, तो डिफ्रास्ट करने बेहद ज़रूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो कई बार फ्रिज काम करना बंद कर देता है और अधिक बिजली खपत होती है. अगर फ्रिज में बर्फ जमी होती है, तो फ्रिज सही से काम नहीं कर पाता है. और फ्रिज में रखे समान के भी खराब होने चांसेज बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़े :Google pixel 8: इंतजार हुआ खत्म इस तारीख को लॉन्च हो रहा गूगल का pixel 8,जानें कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग
डीफ्रॉस्ट से कुछ देर के लिए बंद हो जाता है फ्रिज
आपको बता दें कि डिफ्रॉस्ट करने से फ्रिज कुछ देर के लिए अपने आप बंद हो जाता है. ऐसे जब तक फ्रिज में जमी बर्फ पूरी तरह से पिघल नहीं जताई है तब तक फ्रिज चालू नहीं होती है. ऐसे में लोगों को लगता है कि फ्रिज बंद होने से रखा हुआ खाना खराब ना हो जाए. इसीलिए आज हम आपको डिफ्रॉस्ट से भी आसान तरीका बताएंगे. इसकी मदद से आप फ्रिज में जमी बर्फ को जल्दी पिघला सकते हैं.
बंद कर दें फ्रिज का पावर सप्लाई
अगर आप फ्रिज में से बर्फ को जल्दी पिघलना चाहते हैं, तो आपको फ्रिज की पावर सप्लाई बंद कर देना चाहिए. इसके बाद आप फ्रिज और फ्रिज दोनों डोर को खुला छोड़ दें. ऐसे में फ्रिज में जमी हुई बर्फ जल्दी पिघल जाएगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल