Site icon Bloggistan

अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, अपनाना होगा बस ये तरीका,जानें

UPI

UPI Transaction Update

कई बार यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते समय इंटरनेट के खराब नेटवर्क की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. आजकल हममें से ज्यादातर लोग कम नकदी रखते हैं या बिल्कुल नहीं रखते हैं और बैलेंस ट्रांसफर के लिए केवल यूपीआई पर निर्भर हैं. ऐसे में खराब नेटवर्क के कारण कई बार लेनदेन बाधित हो जाता है. ऐसे में आज हमको बिना इंटरनेट के बिना भुगतान प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

UPI Update

बिना इंटरनेट करें UPI का इस्तेमाल

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने भारत में बैंकों में यूपीआई सेवाओं को संसाधित करने के लिए ‘*99# सेवा’ शुरू की है. ऐसे में यूजर्स अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से उस कोड *99# डायल करना है. यूजर *99# डायल करके और मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित एक इंटरैक्टिव मेनू के माध्यम से पैसे का लेनदेन करके बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

UPI से ऑफलाइन ऐसे करें पैसा ट्रांसफर

स्टेप 1 : अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से *99# डायल करें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.

स्टेप 2: आपके बैंक से आरंभ करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं के साथ एक मेनू पॉप अप होगा.

• पैसे भेजना
• पैसे का अनुरोध
• बकाया जाँचो
• मेरी प्रोफाइल
• लंबित अनुरोध
• लेनदेन
• यूपीआई पिन
• स्टेप 3: पैसे भेजने के लिए 1 टाइप करें और सेंड पर टैप करें.

स्टेप 4: अब चुनें कि आप किस खाते से पैसे भेजना चाहते हैं. मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, सहेजा गया लाभार्थी और अन्य. विकल्प का नंबर टाइप करें और भेजें पर टैप करें.

स्टेप 5: यदि आपने मोबाइल नंबर के माध्यम से स्थानांतरण का चयन किया है, तो प्राप्तकर्ता के यूपीआई खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और भेजें पर टैप करें.

स्टेप 6: वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं और भेजें पर टैप करें.

स्टेप 7: अब भुगतान के लिए टिप्पणी दर्ज करें.

स्टेप 8: अपना लेनदेन पूरा करने के लिए UPI पिन दर्ज करें.

स्टेप 9: आपका UPI लेनदेन ऑफ़लाइन पूरा हो जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version