Site icon Bloggistan

बेहद कम दाम में Hammer ने अपनी धांसू फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच की लॉन्च,तुरंत देखें डिटेल

Hammer fit+

Hammer fit+

Hammer: अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको हाल ही में लांच हुई एक ऐसी नामी ब्रांड की स्मार्ट वॉच के बारे में बताने वाले हैं जिनके फीचर्स, कीमत और डिजाइन को देखकर आप का मन इन स्मार्ट वॉच को लेने का हो उठेगा. आपको बता दें आज हम हैमर फिट+ स्मार्टवॉच (Hammer fit+) के बारे में बताने वाले हैं जिसे कंपनी ने कल लॉन्च किया है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

खासियत

Hammer fit+ स्क्वायर डायल और मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ पेश की गई है. स्मार्ट वॉच के साइज की बात करें तो यह 1.85 इंच की डिसप्ले के साथ आती है. स्मार्ट वॉच का रेजोल्यूशन 240×286 पिक्सेल है.सेफ्टी के लिए स्मार्ट वॉच में यूजर पासवर्ड भी लगा सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर 2 दिन तक चल सकती है.

ये भी पढ़ेंं- Best symphony air coolers: सिंफनी के ये कूलर गर्मी की कर देंगे हालत खराब, कम दाम में खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका

Hammer fit+

हेल्थ फीचर्स

Hammer fit+ में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट वॉच में पीरियड ट्रैकर,हार्ट रेट मॉनिटर, Spo2 मॉनिटर जैसे फीचर मिलते हैं. स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ के द्वारा स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो जाती है. खास बात यह है कि स्मार्ट वॉच को AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिला हुआ है

कीमत

Hammer fit+ की कीमत की बात करें तो भारत में से ₹2399 में लॉन्च किया गया है. 11 जून से इसे अमेजन से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.पानी से सुरक्षा के लिए स्मार्ट वॉच IP67 रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version