Hackers Attack Canada: भारत कनाडा विवाद के बीच अब हैकर्स ने कनाडा पर हैकिंग अटैक कर दिया है जी हां प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन हैकर्स ने कनाडा की आर्म्ड फोर्स की वेबसाइट पर धावा बोलकर उसे हैक कर लिया था. इसके बाद हैकर्स ने सार्वजनिक तौर पर इसकी जिम्मेदारी मिली थी और कनाडा सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप की प्रतिक्रिया में इस साइबर हमले का जवाब देने की बात कही है.आइए इस खबर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
कनाडा के आरोप का लिया बदला
भारतीय हैकर्स ने इस वेबसाइट को हैक करने के बाद इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. हैकर्स ने सोशल मीडिया पर वेबसाइट के एरर वाला स्क्रीनशॉट डालकर डाला. हालांकि कुछ समय बाद कनाडा सरकार ने वेबसाइट को रिकवर कर लिया था.
हैकर्स ने अटैक पर रखा ये पक्ष
हैकर्स अटैक के कारण को बताते हुए कहा कि जिस तरह हाल ही में हम सब ने देखा कि कनाडा की सरकार द्वारा भारत के खिलाफ आरोप लगाते हुए राजनीति की गई उसने सीमाओं को पार कर दिया है इसलिए हम उनके टारगेट कर रहे हैं और उसके बाद उन्होंने कनाडा के आर्म्ड फोर्स की वेबसाइट को हैक कर लिया.
21 सितंबर को दी गई थी धमकी
कनाडा की वेबसाइट को हैक्ड बाय इंडियन साइबर फोर्स के अकाउंट के नाम से हैक किया गया है.इस वेबसाइट को हैक करने से पहले 21 सितंबर को इन हैकर्स ने कनाडा को धमकी दी थी.जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार की वेबसाइट के द्वारा कनाडा की एयर फोर्स नेवी आदि सहित कई ऑपरेशन का संचालन किया जाता था.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल