Site icon Bloggistan

YouTube पर फर्जी खबरें दिखाने पर सख्त हुई सरकार,इन 6 चैनलों को किया बंद,पढ़ें पूरी खबर

Fake youtube channel ban Symbolic (Image source-Google)

Fake youtube channel ban Symbolic (Image source-Google)

YouTube: अगर आप भी You tube चैनल चलाते हैं.तो जरा सावधान हो जाइए.ये खबर आपके लिए है.अब अगर आपने किसी भी तरह की कोई भी फर्जी खबर अपने You tube चैनल पर दिखाई तो आपके चैनल को बैन कर दिया जाएगा.दरअसल ये पूरा मामला तब शुरु हुआ जब कुछ You tube चैनल ने फर्जी खबरें दिखाईं.ये चैनल लगातार भ्रामक खबरें दिखाने का काम कर रहे थे.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक बैन किए गए चैनल गलत और भ्रामक खबरें दिखा रहे थे.इसीलिए उन्हें बंद कर दिया गया.

Fake youtube channel ban Symbolic (Image source-Google)

मंत्रालय को इस तरह की कार्रवाई इसलिये करनी पड़ी कि, ये गलत खबरें जनता तक पहुंचा रहे थे. जिससे समाज का माहौल बिगड़ने के आसार थे.इन चैनलों का नेटवर्क काफी बड़ा पाया गया है.इन सभी चैनल के लगभग 20 लाख यूजर थे.इतना ही नहीं इन यू-ट्यूब चैनल के वीडियोज़ को 51 करोड़ बार देखा गया. अब आप ये सोचिए कि इनके जरिए लोगों तक कितनी गलत खबरें पहुंची होंगी.ये चैनल ज्यादातर सरकार से जुड़ी खबरें,या फिर सुप्रीम कोर्ट,संसद की कार्यवाही या फिर चुनाव या फिर लोगों से जुड़ी खबरों पर सनसनीखेज दावा करते थे.इतना ही नहीं इन चैनलों ने मुख्य न्यायधीश और राष्ट्रपति तक को झूठा करार दिया था.इससे पहले भी मंत्रालय You tube चैनल पर शिकंजा कस चुका है.

मंत्रालय ने किन चैनलों को किया बैन

नेशन टीवी- 5.57 लाख सब्सक्राइबर

संवाद टीवी-10.9 लाख सब्सक्राइबर

सरोकार भारत- 21.1 हजार सब्सक्राइबर

नेशनल 24 टीवी- 25.4 हजार सब्सक्राइबर

स्वर्णिम भारत- 6.07 हजार सब्सक्राइबर

संवाद समाचार- 3.48 लाख सब्सक्राइबर

इससे पहले भी पीआईबी की फैक्ट टीम ने तीन चैनलों पर फर्जी होने का आरोप लगाया था. आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स इसमें शामिल थे, जिन्हें हटाने के लिए कहा गया था.बता दें कि, आज तक लाइव का इंडिया टुडे ग्रुप से कोई लेना देना ही नहीं था.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू स्कीम का हिस्सा

Exit mobile version