Google के इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस इवेंट में यूजर्स को गूगल पिक्सल 8 (Google pixel 8) सीरीज और स्मार्ट वॉच टू के साथ कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं इससे पहले पिक्सल 8 सीरीज की एक फोटो सामने आई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि आने वाले 5 अक्टूबर को पिक्सल 8 (Google pixel 8) और पिक्सल 8 प्रो (Google pixel 8 pro) मार्केट में मिलने शुरू हो जाएंगे इसी के साथ दोनों के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हो गई है. आइए जानते है क्या खास होने वाला है .
Google pixel 8 सीरीज में क्या खास होगा
• pixel 8 में 8GB रैम 128 GB और 256 GB स्टोरेज होने की संभावना है.
• इसमें Google Tensor G3 SoC मिल सकता है.
• pixel 8 pro में 12GB रैम 128GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम 256 GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 12GB रैम 50MP कैमरा वाला Redmi का ये फोन मिल रहा बस इतने में, यहां देखें ऑफर
कैमरा भी बेहद तगड़ा
• दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.
• गूगल पिक्सल 8 (Google pixel 8) में अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट के लिए 12 मेगापिक्सल sony IMX 386 सेंसर दिया गया है.
• गूगल 8 प्रो (Google pixel 8 pro) में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64 मेगापिक्सल में कैमरा 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10.5 इंच का मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है.
कीमत होगी इतनी
pixel 8 की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये 799 EUR यानी लगभग 70,200 भारतीय रुपए के बराबर होगा. वहीं pixel 8 pro की कीमत 1099 EUR यानी लगभग 95,500 इंडियन रुपए होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल