Google I/O 2023 का आयोजन कैलिफोर्नीयां में किया गया. इस इवेंट में कंपनी ने कुछ गैजेट्स को लॉन्च किया तो कुछ की झलक देखने को मिली. इस इवेंट में कंपनी गूगल पिक्सेल को लॉन्च कर दिया है. बता दें ये टैबलेट पिछले साल कंपनी के द्वारा महज डिजाइन के रूप में पेश किया गया था हालांकि, अब इसको $499 में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा भी इस इवेंट में कंपनी ने कई गैजेट्स का पिटारा खोला है. जिसके बारे में हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं.
लॉन्च हुआ गूगल पिक्सेल टैबलेट
जिस टैबलेट को इस इवेंट में लॉन्च किया गया है. वह फीचर्स के मामले में काफी बेहतरीन है. इसमें टेंसर जी 2 चिप के साथ टाइटन एम 2 चिपसेट का प्रोसेसर प्रदान किया गया है. ये 8 जीबी रैम और 128 व 256 जीबी वेरिएंट के साथ आता है. इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है. कनेक्टिविटी लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5 और यूडब्ल्यूबी सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत $499 रखी गई है. फिलहाल इसे कुछ चुनिंदा देशों से ही खरीदा जा सकता है. इसकी बैटरी को एक बार की चार्जिंग करीब 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
पिक्सेल फोल्ड ने दी दस्तक
कंपनी का ये चर्चित फोन लंबे समय से यूजर्स के बीच बज क्रिएट किए हुआ था अब इसे कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जा चुका है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए Google Tensor G2 SoC दिया गया है. वहीं इसमें रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं. ये तीनों ही सेंसर अलग काम करते हैं. इनमें एक अल्ट्रा वाइड सेंसर,एक टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसे 1799 डॉलर (लगभग 1,47,405 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इसकी सीधी टक्कर ओप्पो और सेमसंग के फोल्डेबल फोन से होने वाली है.
पिक्सल 7a भी हुआ लॉन्च
इस इवेंट में गूगल पिक्सल 7a को भी लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 43,999 रुपये गई है. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फीचर्स की बातस करें तो इसमें गूगल टेंसर जी 2 चिपसेट दिया गया है. 6.1 इंच की डिस्प्ले जो कि 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. कैमरा इसमें 64+12MP का जबकि सेल्फी के लिए 10.8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 4400 MAh की बैटरी दी गई है. जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- RAM क्या है, पहले एक जीबी में ही हो जाता था सब कुछ, अब एक टेराबाइट भी पड़ जाती है कम, जानें पूरा खेल
लॉन्च हुआ गूगल बार्ड
गूगल के द्वारा इस इवेंट में चैटबोर्ड गूगल बार्ड को भी पेश किया है. ये गूगल की टक्कर पर लॉन्च किया गया है. बता दें ये 180 देशों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना कि वह इसे समय के साथ और भी एडवांस करेंगे.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल