Site icon Bloggistan

Gizmore prime smartwatch: लॉन्च होते ही लड़कियों के दिलों में समा गई ये स्मार्टवॉच, कीमत है बहुत सस्ती

Gizmore prime smartwatch

Gizmore prime smartwatch

Gizmore ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Gizmore prime smartwatch को भारतीय मार्केट में कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है. इन्हें कंपनी ने जिंक अलॉय मेटल बॉडी और टेक्सचर्ड लेदर के साथ डिजाइन किया है. जिसके कारण ये दिखने में काफी आकर्षक लगती हैं. चलिए नीचे हम आपको इस स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल के बारे में बता रहे हैं.

Gizmore prime smartwatch के स्पेसिफिकेशन

image-google

इस स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जो एमोलेड पैनल के साथ आता है. इसमें कर्व्ड ग्लास के साथ 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसको ब्लैक और ब्राउन कलर में खरीदार ले सकते हैं. इसमें फीचर्स के तौर पर ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 100 से अधिक से स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुएशन ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाइड्रेशन अलर्ट सिस्टम की सुविधा दी गई है.

दी गई है आईपी रेटिंग

स्मार्टवॉच को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP67 की मानक रेटिंग दी गई है. इसमें इन-बिल्ट-स्पीकर और माइक्रोफोन की सुविधा दी गई है. ये एलेक्सा और सिरी जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को सपोर्ट करती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग में करीब 10 दिनों तक का बैक-अप दे सकती है.

ये भी पढ़ें- Moto G32: कम कीमत में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन से लैस है ये स्मार्टफोन,दी गई है बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से अधिकतम 2,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकेगा. बिक्री के लिए यह 29 जून से उबलब्ध होने वाली है. बता दें इसे 1,799 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version