Site icon Bloggistan

लॉन्च से पहले सामने आया Infinix hot 30 5g स्मार्टफोन का गदर लुक,इस दिन दे सकता है दस्तक

Infinix hot 30 5g स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. लॉन्चिग से पहले ये फोन अपने आखिरी चरण में है. हाल के दिनों में इस अपकमिंग फोन को कई वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है. जहां इसकी पहली झलक देखने को मिली है. बता दें पहले सेम हैंडसेट को ब्रांड ने 4जी कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में पेश किया था हालांकि, ये अब तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ फिर से मार्केट में 5जी कनेक्टिविटी के साथ उतारा जाएगा. इस लेख में हम इसी फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल जान रहे हैं.

Infinix hot 30 5g के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. इसमें होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा, साथ में एक यूएसबी टाइप-सी- पोर्ट, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक की सुविधा मिलेगी. कथित तौर पर इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे जो कि मियामी ऑरेंज,ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक होंगे. इसके अलावा इस फोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए आईपी53 की मानक रेटिंग भी दी जाएगी.

कैमरा

GSMArena की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. जिसके बगल में एक एलईडी फ्लैश और एक रेक्टेंगूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का होने की बात कही गई है. वहीं बाकी डिटेल कैमरा के बारे में नहीं आई है. लीक हुई तस्वीर के आधार पर इसमें पंच-होल-कटआउट दिया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले ही Realme Buds Wireless 3 के फीचर्स का हुआ खुलासा,जानें कितनी होगी कीमत

बैटरी

रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें पॉवर के लिए बड़ी बैटरी मिल सकती है जो 6000 MAh की होगी. बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि विगत 4जी कनेक्टिविटी वाले फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 MAh की बैटरी दी गई थी. वहीं परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर देखने को मिला था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version