Site icon Bloggistan

Tecno का ये स्टाइलिश फोल्डेबल फोन 20 मिनट में अमेजन से हुआ खाली,फिर से प्री बुकिंग का मिल रहा मौका

Best Foldable Phones

Phantom V Fold 5G

Tecno : टेक्नो ने देश में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold 5G लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने बेहद कम कीमत पर फोल्डेबल फोन लॉन्च करके Samsung Galaxy Fold 4 को कड़ी टक्कर दी है. स्मार्टफोन की अर्ली बुकिंग सेल अमेजन पर 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.जब की प्री बुकिंग के लिए फोन 22 अप्रैल से उपलब्ध होगा.आइए आपको Tecno के Phantom V Fold 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन 7.5 इंच 2K+LTPO डिस्प्ले के साथ आता है. फोन एंड्रायड 13 पर काम करने में सक्षम है. यूजर्स के लिए पैरेलल विंडो, मल्टीपल विंडो, यूज़र स्पिलिट स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं. बेहतर पर्फोमेंस के लिए 4 नेनोमीटर फेब्रिकेशन के सपोर्ट पर बेस्ड MEDIATEK 9000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है.

Phantom V Fold 5G

कैमरा

Phantom V Fold 5G फोन में कमाल का कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट दो कैमरा दिए जाते हैं. रियर में मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल जो सुपर नाइट लाइट सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस प्रदान किया गया है. वहीं तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड मिलता है. फ्रंट में 32 और 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है.

बैटरी

फोल्डेबल स्माटफोन में 5000Mah की बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है.दावा है ये चार्जर स्मार्टफोन को 55 मिनट फुल चार्ज कर देगा.

कीमत

Phantom V Fold 5G के दो वेरिएंट इसमें उपलब्ध हैं. जिनमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तो वहीं 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 88,888 रुपये में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version