Site icon Bloggistan

लॉन्च हुई शानदार फीचर्स से लैस Fireboltt destiny स्मार्टवॉच,कीमत जान खरीदने का बन जाएगा मूड,पढ़ें डिटेल

Fireboltt ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में विस्तार करते हुए जिंक एलॉय फ्रेश और एल्यूमीनियम एलॉय बटन के साथ आने वाली Fireboltt destiny स्मार्टवॉच को मार्केट में उतारा है. इसमें कम दाम में कई प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स का समायोजन दिया गया है. इस लेख में इसी स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जान रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Fireboltt destiny के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में स्पेसिफिकेशन के तौर पर 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसको जिंक एलॉय फ्रेश और एन्युमिनियम एलॉय बटन के साथ लाया गया है. इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ वॉयस असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको मल्टीपल तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है. साथ ही रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसे 123 स्पोर्ट्स मोड्स प्रदान किए गए हैं. वॉच मल्टीपल क्लाउड वॉच फेसेस के साथ आती है.

बैटरी और आईपी रेटिंग

पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 67 की मानक रेटिंग दी गई है. इसमें म्युजिक और कैमरा कंट्रोल भी दिया गया है. इसमें जो बैटरी दी जाती है वह सिंगल चार्जिंग में 7 दिनों तक का बैकअप दे देती है.

ये भी पढ़ें- Airtel ने ब्लैक प्लान किया लॉन्च,मात्र इतने रुपए में OTT सहित अनलिमिटेड इंटरनेट का मिलेगा फायदा

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें तो इसे 1,999 रुपये में कंपनी की आधिकारिक साइट पर 11 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही ये ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी सेल किए अवेलेवल होगी. इसमें पिंक,बीज और सिल्वर कलर वेरिएंट खरीददार ले सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version