Site icon Bloggistan

Facebook Update: फेसबुक का यूजर्स को बड़ा झटका,अगले महीने से ये ऐप हो जाएगा बंद

Meta Facebook -Messenger

Facebook

Facebook Update: फेसबुक,मैसेंजर और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने एक बड़ा निर्णय लिया है. मेटा का यह निर्णय उसके 76 करोड़ यूजर्स को सीधे प्रभावित करेगा. अगर आप भी फेसबुक या मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको भी पढ़ने की जरूरत है. मेटा कंपनी का एक मोबाइल एप्लीकेशन मैसेंजर है, जो यूजर्स को चैटिंग, वीडियो कॉलिंग और अन्य फीचर्स की सुविधा प्रदान करता है.वर्ष 2016 में फेसबुक ने कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मैसेंजर का ही लाइट वर्जन लॉन्च किया था. कम्पनी ने इस एप का नाम भी मैसेंजर लाइट(Messenger lite) रखा था.लेकिन अब कंपनी ने इस एप को बंद करने का निर्णय लिया है.

Messenger lite

18 सितंबर के बाद नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

मैसेंजर लाइट के यूजर्स 18 सितंबर के बाद इस एप का इस्तेमाल नहीं के पाएंगे. हालांकि, कंपनी ने एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से पहले ही हटा दिया है. मेटा कंपनी केस प्रवक्ता ने कहा है कि मैसेंजर लाइट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स मैसेजिंग के लिए मैसेंजर या फेसबुक लाइट का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने मैसेंजर लाइट एप को आईफोन यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया था. हालांकि, कम्पनी ने आईओएस यूजर्स के लिए इस ऐप को 2020 में ही बंद कर दिया था.

भारतीय होंगे सबसे अधिक प्रभावित

मोबाइल एनालिटिक्स फर्म data.ai के अनुसार भारत में मैसेंजर लाइट के सबसे अधिक यूजर्स हैं. इसके बाद ब्राजील और इंडोनेशिया क्रमश: दूसरे और तीसरे पर हैं. इस हिसाब से इस एप के बंद होने से एक बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स प्रभावित होंगे.

मैसेंजर यूजर्स के लिए भी बड़ा झटका

मैसेंजर लाइट एप को बंद करने की घोषणा करने साथ ही मेटा कंपनी ने हाल ही में एक और बड़ा निर्णय लिया है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि मोबाइल एप्लीकेशन मैसेंजर पर अब यूजर्स को SMS भेजने और रिसीव करने की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है. कंपनी के अनुसार 28 सितंबर 2023 के बाद यूजर्स को यह सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version