Site icon Bloggistan

EV Yatra App: अब चुटकियों में ढूंढ पाएंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, राष्ट्रपति द्वारा किया गया लॉन्च

EV Yatra

EV Yatra

EV Charging Station: आय दिन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने EV को बढ़ावा देने और लोगों की सुविधा के लिए EV Yatra App को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि, पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल में सीएनजी डलवाने के लिए पंप को ढूंढना काफी मुश्किल था. किंतु अब ये आसन हो गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए मोबाइल ऐप को BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा डेवलप यानी तैयार किया गया है..

क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं?


• ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा तैयार किया EV Yatra App इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों की नजदीकी ईवी चार्जिंग स्टेशन को ढूंढने में मदद करेगा.


• ईवी चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर (CPOs) को EV Yatra App पर खुद को रजिस्टर करना होगा और वह नेशनल ऑनलाइन डेटाबेस में अपनी डीटेल्स को लॉग कर सकते हैं. इसके जरिए अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन से संबंधित जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी.


ऐप पर क्या क्या मिलेंगी जानकारियां?


• इस ईवी यात्रा ऐप पर आप लोगों को EV Charging Station पर कौन-कौन से चार्जर इंस्टॉल किए गए हैं.


• कितने चार्जिंग स्लॉट्स उपलब्ध हैं.


• इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए कितना चार्ज लिया जाएगा, सर्विस आदि कई जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी.


• इस ऐप के जरिए पहले ही अपने चार्जिंग स्लॉट को प्री-बुक भी करा सकेंगे.


• ये ऐप एंड्रॉयड और Apple iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स इस ऐप को एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


• ये ऐप ज्यादातर स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है और फिलहाल यह ऐप अभी केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही सपोर्ट देता है.

ये भी पढ़ें : Nokia C31: भारत में नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखें शानदार फीचर्स

Exit mobile version