Site icon Bloggistan

vivo Y27 5G की हुई धाकड़ कैमरे के साथ एंट्री, किफायती कीमत के मामले में कोई नहीं टिक पाएगा सामने, पढ़ें डिटेल

vivo Y27 5G

vivo Y27 5G

Vivo ने हाल ही में अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Vivo Y27 5G स्मार्टफोन पेश किया है. डिवाइस डाइमेंशन 6020 SoC के साथ संचालित है, जो मूल रूप से डाइमेंशन 700 का रीब्रांड है. ब्रांड ने अब विवो V27 को भारत में भी पेश कर दिया है. इसे किफायती कीमत पर भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है. हम इसी फोन के बारे में आपको बता रहे हैं.

vivo Y27 5G स्पेक्स

Vivo Y27 5G में 6.44 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करती है. इसमें पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है. Vivo Y27 5G में हैवी टास्किंग के लिहाज से मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर लगा हुआ है. यह दो रैम वेरिएंट के साथ आता है. जो कि 4 जीबी और 6 जीबी है साथ ही 6 जीबी तक वर्चुअल रैम का अतिरिक्त लाभ भी मिलता है. दोनों में ही 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और एनएफसी भी शामिल किए गए हैं. स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 है.

कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से पावर लेता है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए विवो Y27 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP सेकेंडरी बोकेह लेंस है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी स्नैपर है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटो सुनिश्चित करता है. इस हैंडसेट को बरगंडी ब्लैक, गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है. इसे आईपी 54 की मानक रेटिंग दी गई है जो पानी के छींटों से इसे सुरक्षा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- OnePlus Ace 2 Pro: स्टोरेज की समस्या को जड़ से खत्म करने आ रहा है 24 जीबी रैम के साथ ये स्मार्टफोन, मिलेगा शक्तिशाली प्रोसेसर

कीमत और उपलब्धता

इस हैंडसेट को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर सहित सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपये निर्धारित की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version