Site icon Bloggistan

प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Enfit MAX Smartwatch, अमेजन प्राइम डे सेल में मिलेगी सस्ती कीमत पर

Enfit MAX Smartwatch

Enfit MAX Smartwatch

Enfit MAX Smartwatch: दुबई बेस्ड कंपनी Endefo ने भारतीय बाजार में एक साथ 6 प्रोडक्ट लॉन्च करके ग्राहकों को खुश कर दिया है. इन छह प्रोडक्ट्स में कंपनी के स्मार्टवॉच, स्पीकर, पॉवरबैंक जैसे गैजेट्स शामिल हैं. बता दें इस ब्रांड ने कुछ दिन पहले भारत में 200 करोड़ के निवेश की घोषणा भी की थी. जो प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए हैं वह 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं. हम इस लेख में Enfit MAX Smartwatch के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Enfit MAX Smartwatch के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने किफायती कीमत पर पेश किया है. इसमें स्पेक्स के तौर पर 1.96 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फीचर्स के लिहाज से हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम, वॉच एडिशनल फीचर्स जैसे कैमरा कंट्रोल, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट और डुअल सपोर्ट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा वॉयस असिस्टेंट और 125 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ 100 से अधिक वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है. इस वॉच को आप अमेजन प्राइम डे सेल से 1,599 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. बता दें इसकी असल कीमत 5,999 रुपये दिखाई गई है.

Enfit plus Smartwatch

इस स्मार्ट वॉच को खरीदने के लिए आपको 1,399 रुपये चुकाने होंगे. इसमें 1.69 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसको जिंक अलॉय और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमें फीचर्स के तौर पर 35 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड की सुविधा, 200 से ज्यादा वॉचफेसेस का सपोर्ट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर, कैमरा कंट्रोल और मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट मिल जाता है. इसको अमेजन पर शुरू होने वाली प्राइम डे सेल से 1,399 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Flipkart sale: फ्लिपकार्ट की इस सेल में ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर मिलेगी हजारों की छूट

Enfit Bold Smartwatch

इस स्मार्टवॉच में आपको 360×360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने वाली 1.32 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसमें 35 प्लस स्पोर्ट्स मोड और 200 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलते हैं. इसके अलावा ब्लड ऑक्जीजन मॉनिटरिंग, मल्टी लैग्वेज सपोर्ट, कैमरा कंट्रोल की सुविधा दी गई है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इसे भी अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान खरीद के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version