Endefo smartwatch: दुबई बेस्ड कंपनी Endefo ने एक साथ भारतीय मार्केट में छह प्रोडक्ट पेश किए हैं. कंपनी ने पहली बार इतने गैजेट्स के साथ धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी के इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टवॉच, स्पीकर, ईयरबड्स शामिल हैं. हम इस लेख में इन्हीं प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं.
Endefo smartwatch कीमत और स्पेक्स
यह प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच अमेजन सेल के दौरान 1,599 रुपये की कीमत पर मौजूद है हालांकि, इसकी एमआरपी 5,999 रुपये है. इसमें 1.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कंपनी 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है. फीचर्स के तौर पर इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसी सुविधाएं दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है.
बड्स की कीमत 1 हजार से भी कम
कंपनी ने किफायती कीमत पर ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, हालिया लॉन्च हुए इन बड्स को मात्र 799 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसमें पॉवर के लिए 300 MAh की बैटरी दी जा रही है, जो सिंगल चार्जिंग में 20 घंटे तक चल सकती है. पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसे IPX5 की मानक रेटिंग दी गई है.
899 रुपये में मिलेगा स्पीकर
Endefo Glam Wooden भी बहुत सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं. इन्हें 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 1200 MAh की बैटरी दी जा रही है. इनकी असल कीमत 1,599 रुपये लिस्ट की गई है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल