Electric Jacket: दिसंबर का महीना शुरु हो गया है, और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अपने सर्दी के कपड़े भी निकाल लिए हैं। ठंड से बचने के लिए हर कोई एक के ऊपर एक स्वैटर, टी-शर्ट पहनता है जो कि ज्यादा आरामदायक नहीं होता है। ऐसे में आपको जरूरत है कि आप एक सिंगल शर्ट या टॉप पर एक जैकेट पहन लें और सर्दी दूर गायब हो जाए। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी जैकेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पहनकर आप ठंड से बड़े आसानी से बच सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये इलेक्ट्रिक जैकेट आसानी से चार्ज भी हो जाती है और आप इसे घंटो पहनकर ठंड से बच सकते हैं।
इलेक्ट्रिक जैकेट की खासियत
इलेक्ट्रिक जैकेट में आपको टेंपरेचर सेटिंग का भी ऑप्शन मिलता है। जिससे आप अलग-अलग टेंपरेचर पर सेट कर सकते हैं। यानी ये जैकेट आपके हिसाब से आपके हिसाब से हीटेड रखते हैं। यहां हम आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर मिल रही इलेक्ट्रिक जैकेट के बारे में बताएंगे जिनमें से कुछ आपके बजट में आ जाएंगी कुछ के लिए आपको थोड़ा बजट और बढ़ाना होगा।
Hrid’s Urban Hub Mens Heated Jacket
इस इलेक्ट्रिक जैकेट की ओरिजनल कीमत वैसे तो 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर इस जैकेट के तीन साइज मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Google Pay की पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, देखें ये आसान तरीका
Heated Jacket
इस इलेक्ट्रिक जैकेट के लिए आपको मात्र 12,499 रुपये खर्च करने होंते हैं लेकिन अभी यह जैकेट आपको 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 6,264 रुपये में मिल रही है। अगर आपके पास एक साथ देने के लिए इतने सारे पैसे नहीं हैं तो आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Milwaukee 204B-20M M12 12V Heated
इस इलेक्ट्रिक जैकेट की सबसे खात बात यह है कि इसे आप घर पर भी धुल सकते हैं। इस जैकेट की कीमत थोड़ी ज्यादा है पर आपको काफी फायदा दे सकती है। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको अमेजन पर 43,155 रुपये में मिल रही है।
नोट-इन जैकेट को खरीदने से पहले एक बार इनके कस्टमर रिव्यू अवश्य पढ़ें। इनके बारे में पूरी डिटेल्स जानने के बाद ही खरीदें।
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल