Site icon Bloggistan

Download Voter ID: अपने स्मार्टफोन से कैसे करें वोटर आईडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड,जानें प्रोसेस

Download Voter ID

google

Download Voter ID: हमारे देश में साल दर साल चुनाव आते रहते हैं इन चुनावों में अपने वोट का इस्तेमाल हम अपने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) और अन्य परिचय पत्र द्वारा करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमारा
वोटर आईडी कार्ड गुम हो जाता है या हम नए वोटर हैं तो हमारे पास वो नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको वो प्रोसेस बताने वाले हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

google

ऐसे वोटर आईडी कार्ड करें डाउनलोड

– वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएं.

– उसके बाद अपने फोन नंबर को चुनाव आयोग के पोर्टल पर डालें.

– नंबर रजिस्टर करने के बाद download e-Epic ऑप्शन पर क्लिक करें.

– फिर अपना आईडी कार्ड वाला 10 अंकों वाली यूनिक (EPIC) नंबर डालें. और डिटेल वेरिफाई करें.

– अब OTP के जरिए फोन नंबर वेरिफाई करें और download e-EPIC पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में e-EPIC डाउनलोड करें.

नोट – (वोटर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके फोन नंबर का वोटर आईडी से लिंक होना जरूरी है. आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ही वोटर आईड कार्ड को फोन नंबर से लिंक कर सकते हैं.)

ये भी पढ़ें : Lenovo ने लॉन्च किया अपना पहला बेहतरीन 5G टैबलेट,जानें इसकी शानदार खूबियां

Exit mobile version