Site icon Bloggistan

Redmi के इस स्मार्ट टीवी पर मिल रही है धांसू छूट,कम दाम में मिलेगी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी,देखें पूरी डिटेल

Redmi

Redmi Smart Fire TV

Redmi ने हाल ही में भारत में अपना पहला फायर ओएस आधारित स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV 32 को लॉन्च किया था. ये रेडमी का पहला ऐसा स्मार्ट टीवी है जिसमें Amazon का फायर ओएस मिलता है. ये स्मार्ट टीवी कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है कंपनी ने कहा है कि, इस स्मार्ट टीवी के साथ स्पेशल रिमोट मिलता है जिससे सेट-टॉप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकते है. फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को आप खरीदते हैं तो आपको शानदार ऑफर मिल सकता है.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Redmi Smart Fire TV में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 1366 × 768 पिक्सल है. ये स्मार्ट टीवी Fire OS 7 के साथ आता है और इसमें इनबिल्ट अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है जिससे ये टीवी अलेक्सा डिवाइस और टीवी दोनों का काम करता है. इस स्मार्ट टीवी के साथ आने वाले रिमोट में कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं. रेडमी के टीवी रिमोट में पहली बार म्यूट बटन दिया गया है.

ये भी पढ़ें:  Campingaz Camp Stove: अगर लंबे टूर पर जा रहे हैं आप,तो जरूर साथ ले जाएं ये कमाल का गैस स्टोव, जानें बेहतरीन खूबियां

YIS Oneplus TV 40 inch

रैम और स्टोरेज

Redmi Smart Fire TV 32 स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार और ऐपल टीवी जैसे फीचर्स दिए गए है साथ ही इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन म्यूजिक का सपोर्ट भी मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W स्पीकर सिस्टम दिया गया है और इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए Redmi के फायर स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम सॉकेट, एवी इनपुट सॉकेट और एक इथरनेट पोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें एयरप्ले और मिराकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है.

कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात करें तो Redmi Smart Fire TV 32 एक वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 13,999 रुपए है एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर इस टीवी को आप खरीदते हैं तो आपको 1250 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा. Mi के ऑफिशियल स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version