iphone 15 series के बारे में कंपनी के द्वारा आफिशियल तौर पर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन यूजर्स के भीतर क्रेज अभी से बन गया है. इसके बारे में यूजर्स जानने को बेताब हो रहे हैं. हाल ही में आईफोन 15 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने निकल कर आई है. एप्पल की इस सीरीज के चार मॉडल मार्केट में पेश किए जाएंगे. जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max शामिल होंगे. हम आपको इस सीरीज के कुछ स्पेक्स की डिटेल बता रहे हैं.
A17 Bionic Chip
एप्पल के प्रोसेसर हमेशा से ही शक्तिशाली रहे हैं. इस बार भी कंपनी एक शक्तिशाली प्रोसेसर का अनुभव ग्राहकों देने वाली है. इस सीरीज में A17 Bionic Chip का इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें ये विगत सीरीज का ही अपग्रेड मॉडल है. कहा जा सकता है एप्पल के दीवानों को इस बार पहले के मुकाबले और भी ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर मिलने वाला है.
iphone 15 series Titanium Frame
संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज को स्टेनलेस स्टील फ्रेम की जगह टाइटेनियम फ्रेम की डिजाइन दी जा सकती है. इसमें जो टाइटेनियम फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद है. वह इस सीरीज को काफी क्लासिक बनाएगी.
USB-C Port with Thunderbolt
कहा जा रहा है इस सीरीज में यूएसबी पोर्ट मिलेगा. अगर ऐसा होता है ये बहुत बड़ा बदलाव होगा, क्युंकि फिलहाल आईफोन में जो चार्जिंग प्वाइंट आता है. वह सिर्फ आईफोन के ही चार्जर के साथ कनेक्ट हो पाता है लेकिन यूएसबी पोर्ट मिलने से यूजर्स को काफी सहुलियत मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Cheapest Tab: लेना चाहते हैं सस्ता टैब,तो इन नामी ब्रांड के पैड का नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल
Action Button
इस सीरीज में एक कस्टमाइज बटन दिया जाएगा. जो कंपनी के विगत मॉडल्स में देखने को नहीं मिलता है. इसको एप्पल म्यूट स्विच की जगह पर लाने की प्लानिंग की जा रही है. ये बटन यूजर्स को अतिरिक्त फीचर्स के साथ बढ़िया अनुभव प्रदान करेगा.
iphone 15 series Additional RAM
इस सीरीज में रैम में वृद्धि देखने को मिल सकती है. हालांकि ये कन्फर्म नहीं है कि कितने जीबी तक इसमें रैम को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही कीमतों की बात करें तो इस बारे में कोई पुख्ता अपडेट नहीं है लेकिन कहा जा सकता है. इसकी कीमतें विगत संस्करणों से मंहगी होंगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल