Chandrayaan-3 Live Updates: अगर आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा है कि आखिर Chandrayaan-3 कितनी दूरी तय कर चुका है और उसे तय ठिकाने पर पहुंचने में कितने वक्त लगेगा तो बता दें, इंडिया स्पेस रिसर्च एजेंसी (ISRO) की माने तो चंद्रयान ने अपने सफर का दो तिहाई हिस्सा पूरा कर लिया है. इनके मुताबिक अगर सब सही सलामत रहता है तो आगामी कुछ दिनों में भारत ये गौरवशाली पल प्राप्त कर सकता है. हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप Chandrayaan-3 की Live Updates हासिल कर सकते हैं.
ऐसे करते हैं ट्रैकर
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) July 31, 2023
Chandrayaan-3 completes its orbits around the Earth and heads towards the Moon.
A successful perigee-firing performed at ISTRAC, ISRO has injected the spacecraft into the translunar orbit.
Next stop: the Moon 🌖
As it arrives at the moon, the… pic.twitter.com/myofWitqdi
हाल ही में इसरो ने आम लोगों के लिए एक ट्रैकर लॉन्च किया है जिसके सहारे इसे रियल टाइम में लाइव ट्रैक किया जा सकता है. इस ट्रैकर पर चंद्रयान की दूरी, उसे कितना सफर तय करना है कहां क्या दिक्कत आ रही है. यहां से सबका पता चल जाएगा. नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसे चैक करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
स्टेप-1. इस वेबसाइट (https://www.isro.gov.in/Chandrayaan3.html) पर आपको जाना है.
स्टेप-2. इसके डैशबोर्ड पर एक्टिविटीज का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- Redmi के इस सस्ते 5G फोन की पहली सेल हुई शुरू,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस
Chandrayaan-3 की सफलता होगी बड़ा गौरव
चंद्रयान-3 अगर सफलतापूर्वक अपनी यात्रा को पूरा कर लेता है तो ये वाकई भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा. बता दें इस उपलब्धि को अभी तक सिर्फ तीन देश ही हासिल कर पाए हैं. भारत चौथा ऐसा देश बन जाएगा जो कारनाम कर चुका होगा. याद दिला दें भारत ने एक बार 2019 में भी चंद्रयान भेजने का प्रयास किया था हालांकि उस समय ये सपना अधूरा रह गया था. लेकिन जानकार मानते हैं भारत इस गौरव को इस बार प्राप्त कर सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल