कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस CERT-In ने एक बार फिर गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी गूगल क्रोम की सिक्योरिटी को तोड़कर यूजर्स का डाटा चुरा सकते हैं. आइए एजेंसी की इस चेतावनी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
गोपनीय जानकारी को उड़ा सकते हैं हैकर
CERT-In की चेतावनी के मुताबिक गूगल क्रोम की सेफ्टी को तोड़कर हैकर यूजर्स के लैपटॉप और कंप्यूटर में अपनी मर्जी का कोड डाल सकते हैं और आपके लैपटॉप और सिस्टम को हैंग करने के बाद आपकी गोपनीयता में सेंध लगाकर पर्सनल डाटा को चुरा सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
CERT In ने कहा है कि अगर हैकर्स के अटैक से गूगल क्रोम यूजर्स बचना चाहते हैं तो अपने सिस्टम और लैपटॉप में गूगल क्रोम को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें और जब गूगल क्रोम को अपडेट करें तो इस बात का ध्यान रखें कि रिलीज ब्लॉक पर जाकर ही इसे अपडेट किया जाए. बता दें पिछले कुछ दिनों से जब से साइबर अपराधियों द्वारा गूगल क्रोम की सिक्योरिटी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है तब से CERT In लगातार यूजर्स को चेतावनी जारी कर रही है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल