Site icon Bloggistan

Ceiling fan बनाने वाली कंपनियों पर सख्त हुई सरकार,अब इन नियमों का करना होगा पालन,नहीं तो..

लोग अपने घरों में सीलिंग फैन (Ceiling fan) लगवाते है, चाहे वो किसी कंपनी का हो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. खासकर ऐसे लोग जिन्हें कम कीमत में बस एक पंखा मिल जाएं. ऐसा कहने के पीछे का मकसद केवल यही है कि, अब घटिया किस्म के सीलिंग फैन का सेलिंग करने वाली कंपनियों को जुर्माना भरना होगा. अब आप इस को सुनकर सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या है? जो इस तरह का फैसला लिया जा रहा है तो आइए आगे हम इस बारे में और चर्चा करते है.

क्या है सीलिंग फैन (Ceiling fan) को लेकर नया नियम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने सीलिंग फैन (Ceiling fan) को लेकर नया नियम लागू किया है. नियम के तहत अब पंखा विक्रेताओं को BIS यानी Bureau of india Standards मार्क वाले पंखे ही बेचने होंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह व्यक्ति पंखे की सेलिंग नहीं कर सकता है. इस संदर्भ में जानकारी 9 अगस्त को जारी हुए एक नोटिफिकेशन में कहा गया था. नोटिफिकेशन में साफ-साफ कहा गया कि भारतीय मानक ब्यूरो साइन के बिना अनुमति के फैन का स्टॉक रखने और उसे बेचना खरीदना या उसका बिजनेस करना नामकुमकिन हो गया है. हालांकि नोटिफिकेशन अभी सामने आया और इस तरह कि नियम को 6 महीने बाद लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़े :Jio New Plan: जिओ के इन प्लान पर अब मिलेगा फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, यूजर्स की आई मौज

क्या ग्राहकों को मिलेगा फायदा ?

दरअसल, इस नियम के बाद ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता वाला सीलिंग फैन (Ceiling fan) कंपनियां ऑफर करेंगे वहीं खराब गुणवत्ता वाले फन से उनका झंझट छूट जाएगा. क्योंकि आप लोग बड़ी मुश्किल से अपने घरों में पंखा लगा पाते हैं, लेकिन वह 2 से 3 महीने बाद खराब हो जाता है जिसकी वजह से उन्हें दोबारा पैसा चुकाना होता है. पर अब इस नियम के बाद BIS मार्क लगे हुए पंखे बेचे जाएंगे. कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं और गैर कानूनी तरीके से कंपनियों का संचालन करने की सोचती है तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version